प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना
प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना, किसानों की आर्थिक स्तिथि सुधारने के दिशा में केंद्रीय सरकार का एक और एहम कदम है । इस योजना को मई 2019 में केंद्रीय सरकार ने लागू किया था जिसका केंद्र अथवा लाभार्थी छोटे एवं सीमांत किसान हैं। इस योजना के अंदर 18 - 40 के छोटे एवं सीमांत किसान मात्र 55 -200 रुपए का अंशदान (प्रीमियम) देकर अपने बुढ़ापे के लिए एक न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं जिससे उन्हें 60 वर्ष की आयु होने पर 3000 रुपए की राशि मासिक पेंशन के रूप में मिलेगी।& ...