अटल पेंशन योजना
आज के महंगाई और अनिश्चितता के दौर में आने वाले कल के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में आने वाले कल के बारे में गंभीरता से सोचना और भी जरुरी हो जाता है। आज आय के जो साधन है वो उम्र होने के साथ कम हो जाएँ या हमारे बाद परिवार का गुजर बसर कैसे हो। इसी लिए लोग अकसर पेंशन योजनाओं में निवेश करने के बारे में सोचते हैं। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए किसी भी तरह की बीमा या पालिसी लेना आसान होता है, वहीं असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को जहाँ लगातार आय का साधन नहीं होता वहीं बुढ़ापे के लिए कोई जमा पूंजी भी नहीं होती। असंगठित क्षेत्र की इसी समस्या एवं जरूरत को समझते हुए 2015 में केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना लेकर आयी। इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत भारतियों को वृद्धावस्था में जीवन-यापन के लिए एक नियमित राशि तथा उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य समूह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है।
क्या है अटल पेंशन योजना ?
इस योजना के अंतर्गत कोई भी भारतीय जिसकी आयु 18 -40 के बीच हो, अटल पेंशन योजना का भाग बन सकता है। इस योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद से व्यक्ति की मृत्यु तक उसे 1000 -5000 रुपए की पेंशन मिलेगी। साथ ही 60 के बाद मृत्यु होने पर नॉमिनी (पति/पत्नी ) को आजीवन पेंशन मिलने का भी प्रावधान है।
अटल पेंशन योजना के फायदे :
• अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करने वाले सभी लाभारतीयों को 60 वर्ष की आयु होने के बाद से हर माह पेंशन मिलेगी।
• इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है की इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद यदि नॉमिनी की भी मृत्यु (पति/पत्नी) की भी मृत्यु हो जाती है तो , ऐसी स्थति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है।
• यदि निवेशक की पत्नी की मृत्यु उससे पहले हो गई हो तो, निवेशक की मृत्यु के बाद 60 वर्ष की उम्र तक जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी।
• इस योजना में निवेशकर्ता अपने मन मुताबिक पेंशन की राशि 1000 -5000 रुपए के बीच चुन सकता है। पेंशन राशि के आधार पर ही प्रीमियम की राशि तय होगी।
• यदि निवेशकर्ता की असामयिक मृत्यु हो जाती है, तो उसका परिवार इस योजना को जारी रख सकता है।
• निवेशकर्ता के साथ साथ सरकार भी अपनी ओर से इस योजना में कुछ अंशदान देती है ।
अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता :
• इस योजना का पात्र बनने के लिए सर्वप्रथम व्यक्ति को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
• व्यक्ति की आयु 18 - 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• व्यक्ति का एक चालू बचत बैंक खाता होना चाहिए।
• निवेशकर्ता के बैंक खाते से उसका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए , जिससे की उसे APY से जुड़े सभी अपडेट मिल सकें।
• इस योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति पहले से किसी अन्य वैधानिक और सामाजिक सुरक्षा योजना का भाग नहीं होना चाहिए।
• इस योजना में वही शामिल हो सकते हैं जोकि आयकर भुगतान श्रेणी में न आते हो। अतः ये योजना मूलतः असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए है।
अटल पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़ :
आधार कार्ड
अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए खाता कैसे खोलें ?
बैंक/पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर आवेदन कैसे करें ?
• इस योजना में शामिल होने के लिए निवेदनकर्ता को सबसे पहले जिस बैंक/पोस्ट ऑफिस में उसका बचत खाता है, उस शाखा में संपर्क करना होगा। यदि बचत बैंक खाता नहीं है तो खुलवाना होगा।
• बैंक कर्मचारी को अपना बचत खाता संख्या उपलब्ध करवाकर, उनकी मदद से APY पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।
• आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना होगा।
• अंत में मासिक / तिमाही /छमाही योगदान के लिए खाते में पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
• अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आपको https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html लिंक पर जाना होगा।
• उसके बाद आपको अटल पेंशन योजना ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
• फिर आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी।
• उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम ओ टी पि आएगा।
• अब बैंक का विवरण देना होगा, जिसमे अकाउंट नंबर एवं पता टाइप करना होगा।
• वेरिफिकेशन के बाद खता सक्रिय हो जाएगा।
• अब आपको नॉमिनी एवं प्रीमियम के बारे में जानकारी देनी होगी।
• अंत में वेरफिकेशन के लिए आपको इ-साइन अपलोड करने होंगे जिसके पश्चात् आपका रेगिस्ट्रशन पूरा हो जायेगा।
अटल पेंशन योजना का प्रीमियम :
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत न्यूनतम प्रीमियम राशि 42 रुपए है जबकि अधिकतम प्रीमियम राशि 210 रुपए प्रतिमाह है। मासिक प्रीमियम राशि इस बात पर निर्भर करती है की आप कितनी उम्र में इस योजना का हिस्सा बन रहे हैं तथा आप 60 की उम्र के बाद मासिक कितनी पेंशन पाना चाहते हैं।
योजना से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :
• एक व्यक्ति केवल एक ही APY खाता खोल सकता है।
• यह योजना भारतीय नागरिकों के लिए है।
• निवेशक एक साल में एक बार ही पेंशन राशि बढ़ने या घटाने का विकल्प चुन सकता है।
• निवेशक हर वर्ष अप्रैल के महीने में ऑटो डेबिट मोड बदल सकते हैं (मासिक / तिमाही/ छमाही ) |
योजना से जुड़े जरुरी लिंक :
• https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Scheme_Details.pdf इस लिंक पर जानकर आप अटल पेंशन योजना का पूर्ण विवरण पढ़ सकते हैं।
• https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html इस लिंक पर जाकर आप योजना का भाग बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीद है की प्रस्तुत जानकारी को पढ़कर आपको अटल पेंशन योजना को अच्छे समझने में सहायता मिली होगी।
Comments ()