सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्रीय सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई एक छोटी बचत योजना है। आज के बढ़ती महंगाई के दौर में यह निचले वर्ग तथा माध्यम वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस योजना की सहायता से अभिवावक बच्चियों की पढाई एवं शादी लिए आसानी से एक अच्छी रकम जमा कर सकते हैं। इस छोटी बचत योजना के तहत किसी भी 10 वर्ष से कम की कन्या का बचत खाता महज 250 रुपए से खुलवाया जा सकता है। इसके पश्चात् 100 रुपए के गुणक में पैसे जमा कराये जा सकते हैं।
...